नए वर्ष 2026 का जश्न मनाने शहर के नागरिकों की बड़ी संख्या में भीड़ शहर के जागृति पार्क और कटायघाट पार्क में एकत्रित हुई थी, जहां जागृति पार्क में करीब 12 से 15 हजार और कटायघाट में करीब 40 से 45 सौ के करीब लोग पार्क में पहुंचे थे ।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां कर्मचारी तैनात रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही पार्क में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे सुरम्य पार्क में बच्चों ने जमकर यहां ट्रेन और वोटिंग का लुफ्त उठाया वहीं जागृति पार्क माधव नगर में भी पार्क में लगाए गए झूले, फिसल पट्टी, सहित अन्य खेल खेलते बच्चे नजर आए पूरा दिन यहां लोगों की भीड़ पहुंचती रही आगामी दिन में भी दोनों ही पार्कों में नव वर्ष के आगमन पर लोगों की भीड़ पहुंचेगी।
जागृति पार्क और कटाये घाट पार्क में परिवार सहित लोग पहुंचे थे और नए साल का जश्न मनाया ।