विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने सोमवार को साप्ताहिक हाट-बाज़ार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर व्यापारियों व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नगर परिषद द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष का आभार जताया। व्यापारियों ने कहा कि अध्यक्ष के कार्यकाल में पहली बार हाट-बाज़ार की समस्याओं का स्थायी समाधान किया गया है।
पहले जहां अव्यवस्थाओं के कारण व्यापार और आवागमन में कठिनाइयाँ होती थीं वहीं अब बैठने की समुचित व्यवस्था सड़क सुधार एवं प्रकाश व्यवस्था के चलते हाट-बाज़ार सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है। इससे न केवल व्यापारियों को सुविधा मिल रही है बल्कि आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को भी बेहतर बाजार सुविधा उपलब्ध हो रही है। हाट-बाज़ार में मौजूद व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराई गई बैठक व्यवस्था सुचारू सड़क व्यवस्था एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था से बाजार की तस्वीर ही बदल गई है। इससे व्यापार में वृद्धि हुई है और ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने कहा हाट-बाज़ार नगर की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र है। व्यापारियों और आमजन को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना नगर परिषद की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान मिले सुझावों को गंभीरता से लिया गया है और जहां आवश्यक होगा वहां और सुधार किए जाएंगे। नगर परिषद का प्रयास है कि हाट-बाज़ार को पूरी तरह व्यवस्थित सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाए।नगर परिषद अध्यक्ष के निरीक्षण से व्यापारियों और नागरिकों में सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि नगर परिषद की इस पहल से हाट-बाज़ार न केवल सुव्यवस्थित हुआ है, बल्कि विजयराघवगढ़ की पहचान को भी नई मजबूती मिली है। पार्षदगण नगर परिषद टीम उपस्थित रही।