विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडेहा–लुकामपुर के किसानों के लिए बीते दिन किसी परीक्षा से कम नहीं थे। जला हुआ कृषि ट्रांसफार्मर, सूखते खेत और आंखों के सामने डूबती फसलें हर किसान के मन में चिंता भय और बेबसी साफ झलक रही थी। मेहनत से बोई गई फसल नष्ट होने की कगार पर थी और उम्मीदें टूटने लगी थीं। इसी पीड़ा और संकट के बीच किसानों ने अपनी व्यथा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के समक्ष रखी।
किसानों की आवाज सुनते ही प्रधानसेवक जनप्रतिनिधि विधायक श्री पाठक ने बिना किसी देरी के निर्णय लेते हुए लुकामपुर में 100 केवीए का कृषि ट्रांसफार्मर तत्काल बदलवाने के निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने अपने व्यक्तिगत विद्युत विभाग प्रभारी अर्जुन तिवारी को दिया।विधायक के आदेश को प्राथमिकता देते हुए अर्जुन तिवारी ने विद्युत मंडल के अधिकारी विजय धुर्वे से समन्वय स्थापित किया और महज 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। जैसे ही खेतों तक फिर से बिजली पहुंची वैसे ही किसानों के सूखे चेहरों पर राहत की चमक लौट आई।
हमारी फसल नहीं हमारा भविष्य बचा है किसानों की भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संजय सत्येंद्र पाठक केवल भाषण देने वाले नेता नहीं हैं बल्कि वे जमीन से जुड़कर किसानों के दुख-दर्द को अपना समझने वाले व्यक्ति हैं। वे समस्या सुनकर चुप बैठने वाले नहीं बल्कि तुरंत कदम उठाकर राहत पहुंचाने वाले जनसेवक हैं। किसानों ने बताया कि यह कोई साधारण कार्य नही था बल्कि हमारी पूरी मेहनत हमारा पसीना और हमारे परिवारों की आजीविका खतरे में थी।
विधायक जी की तत्परता ने हमारी फसल ही नहीं बल्कि हमारे बच्चों का भविष्य भी बचा लिया।अंत में लुकामपुर के सभी किसानों ने एक स्वर में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही किसानों के सच्चे संरक्षक होते हैं जो विपत्ति में ढाल बनकर खड़े रहते हैं।