हैप्पी डेस विद्यालय में विगत दिवस को वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि – माननीय श्री पीतांबर टोपनानी जी विशिष्ट अतिथि माननीय श्री संजय दुबे T.I माधव नगर थाना एव माननीय श्री राजू माखीजा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नृत्य, संगीत, एवम देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के माननीय निर्देशक महोदय श्रीमान् आनंद टंडन जी एंव प्रधानाचार्य माननीय श्री मती विनीता टंडन जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए शिक्षकों एव अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में अभिभावकगण, शिक्षकगण एंव गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।