घनघोर कोहरे के कारण रैपुरा–शाहनगर मार्ग पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। मलघन तुल्ला के बीच रैपुरा से पवई की ओर जा रही नगायच बस सामने से आ रहे धान से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ, जब क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी।
मलघन से जनपद पंचायत सदस्य अनिल कुमार द्विवेदी उर्फ मोनू ने हादसे का वीडियो साझा करते हुए बताया कि सुबह से ही पूरे इलाके में घनघोर कोहरा बना हुआ है, इसी वजह से यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर में बस और ट्रैक्टर दोनों को नुकसान पहुंचा है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और यातायात को सामान्य कराया गया। प्रशासन द्वारा कोहरे के चलते सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की गई है।