जिला अस्पताल कटनी के सामने नगर निगम सब्जी मार्केट में जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा किया गया था ।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार और जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद थी । इसमें जिले के जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले किसान हर मंगलवार आकर अपने जैविक/प्राकृतिक उत्पाद का विक्रय करेंगे l
इस हाट बाजार को लेकर दावा किया जा रहा है कि जैविक और प्राकृतिक उत्पाद न केवल स्वाद बल्कि पौष्टिकता और गुणवत्ता के मामले में भी बेहतर होते हैं। यह निश्चित ही कटनीवासियों के लिए एक अनुपम सौगात है, जहां से वे शुद्ध, देशी और ताजी जैविक सब्जियां शहर के हृदय स्थल के बाजार से खरीद सकेंगे।

लेकिन दूसरे मंगलवार 16 दिसंबर को जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार कटनी से होटल व्यवसाई विकास साहू ने खाद्य सामग्री खरीद कर जब परिवार सहित उसको खाया तो उनका पूरा परिवार ही फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया ।
जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार कटनी से होटल व्यवसाई विकास साहू ने कोदो का आटा एक किलो और कुटकी का आटा 500 ग्राम खरीदा था । जिसका बिल भी उनके पास उपलब्ध है । कोदो के आटा की रोटी खाने के बाद 18 दिसंबर को विकास साहू का पूरा परिवार बीमार हो गया । और जिला अस्पताल में भर्ती है । विकास साहू की बेटी अधिवक्ता साक्षी साहू ने बताया कि कोदो के आटा की रोटी खाने के दो घंटे बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी ।
इस दौरान वह जिला न्यायालय में थी उन्होंने अपने पिता को मोबाइल पर कॉल करके जानकारी दी । जिसके बाद पिता विकास साहू ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया । वहीं घर में विकास की पत्नी और छोटी बेटी की भी तबियत बिगड़ गई । और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । सभी को एक जैसी ही समस्या थी । पीड़ित परिवार को आशंका है कि कोदो के आटा की रोटी खाने से ही उनकी तबियत बिगड़ी है । ऐसे में जैविक उत्पादों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगना लाजमी है । जैविक हाट में विक्रय के लिए आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच करना जरूरी है । जिससे किसी और को इस गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े ।