बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कलेक्टर आशीष तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले में युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में आकांक्षी युवाओं के लिये उत्कृष्ट कार्य पर रोजगार आयुक्त ने कलेक्टर श्री तिवारी की प्रशंसा की है। जिले में रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के मामले में कटनी जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
रोजगार आयुक्त, गिरीश शर्मा ने प्रशंसा पत्र में कलेक्टर श्री तिवारी के बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुये कहा है कि “आपके नेतृत्व में किया गया कार्य प्रशंसनीय है, भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा है।”
जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से अब तक 8 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। जिसमें 2 हजार 312 युवाओं का प्राथमिक चयन कर उन्हें ऑफर लेटर वितरित किये गये। वहीं अप्रेंटिसशिप के लिये 297 आवेदकों का चयन किया गया। इसी प्रकार स्वरोजगार हेतु 2 हजार 599 आवेदकों को रोजगार मेले के माध्यम से ऋण वितरित किये गये।