दिनांक 6 जनवरी,2026 को श्री राजपूत करणी सेना के सभी पदाधिकारी गण एसपी कार्यालय पहुंचकर बरही में गुम हुए दिव्यराज सिहं चंदेल आयु 10 वर्ष की खोज के लिए SIT का गठन करने सहित अन्य प्रकार की मांग को लेकर एडिशनल एस पी संतोष डेहरिया से मुलाकात की, श्री डेहरिया द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जिले की पुलिस सक्रिय हैं और शीघ्र ही बालक को खोज लिया जायेगा । इस दौरान करणी सेना ने अपनी मांगो का ज्ञापन भी सौंपा ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह सोनू सोलंकी, श्री राजपूत करणी सेना उपाध्यक्ष मंगल सिंह, संभाग मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह मंजू सोलंकी, शैलेंद्र सिंह बघेल संभागीय प्रवक्ता, राजेंद्र सिंह बघेल बबलू सिंह, सुरजीत सिंह परिहार, शुभम सिंह गौतम, एवं शरद सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में श्री राजपूत करणी सैनिक उपस्थित थे ।