शहर के विभिन्न घाटों बाबा घाट, छपरवाह घाट और बजरंग कॉलोनी घाट पर हजारों श्रद्धालुओ ने भगवान सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य ।
पूर्वांचल का मुख्य पर्व छठ आज संपूर्ण देश में भक्तिभाव और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत ‘नहाय-खाय’ से हुई, उसके बाद ‘खरना’, आज संध्या अर्घ्य और कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत रखने वाले अपना व्रत पूरा करेंगे ।
आज महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सूप और टोकरी में फल-फूल, ठेकुआ और गन्ना लेकर पूजा की। घाटों पर दीपों की रोशनी और भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा था । इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं की नदी घाटों पर मौजूदगी थी ।

नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से सफाई, रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस लगातार व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई थी ।
पूजा पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण में सम्पन्न हुई, किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई ।
श्रद्धालुओं ने सूर्य देव से वंशवृद्धि, परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की भलाई की कामना की।
छठ पर्व मूलतः पूर्वांचल के बिहार प्रांत का महा पर्व है । हालांकि आज की स्थिति में यह पर्व पूरे देश में भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया जाता है । छठ पर्व के प्रति पूर्वांचल वासियों की अटूट आस्था है ।
कटनी में छठ पूजा का नज़ारा देखने लायक रहा — भक्ति, अनुशासन और परंपरा के इस सुंदर संगम ने लोगो को भाव विभोर कर दिया ।