विजयराघवगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत चयनित यात्रियों को आज नगर परिषद विजयराघवगढ़ द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों कर्मचारियों एवं उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन पार्षदगणों सरोज साहब लाल चौधरी, शफीक खान की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत तिर्थ यात्रीयो के स्वागत से हुई जहाँ प्रत्येक यात्री को फूलमाला श्रीफल मिठाई विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा अनुसार प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। वातावरण में उत्साह भावुकता और धार्मिक पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने कहा की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों एवं धार्मिक आस्था रखने वालो को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रारंभ की गयी है ।
इस योजना से हजारों नागरिक हर वर्ष लाभान्वित होते हैं जिनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें जीवन में पहली बhार तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलता है।इस बार विजयराघवगढ़ से चयनित यात्रियों का जत्था विभिन्न पवित्र स्थलों के लिए प्रस्थान कर रहा है।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुवे ने कहा की तीर्थयात्रा केवल धर्म का मार्ग नहीं बल्कि मन की शांति आत्मिक अनुभूति और जीवन मूल्य अपनाने का प्रेरणादायी अवसर है। मुख्यमंत्री जी की यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदना का उदाहरण है। साथ ही श्रीमती दुवे ने यह माना की तिर्थ यात्री हितग्राही नही बल्कि भाजपा सरकार के परिवार का एक हिस्सा है । साथ ही उन्होंने कहा की हमारी पूरी टीम का प्रयास है कि यात्रियों को हर संभव सहयोग मिले और वे सुखद एवं सुरक्षित यात्रा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा और सम्मान ही विजयराघवगढ़ नगर परिषद की पहचान है और भविष्य में भी सामाजिक व जनहितकारी योजनाओं को इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।विदाई के दौरान अनेक यात्रियों ने सरकार एवं नगर परिषद के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। कई वरिष्ठ नागरिक भावुक होते हुए बोले कि जीवन में पहली बार ऐसा अवसर मिला है। यह हमारी जिंदगी का अविस्मरणीय पल है।कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद टीम ने यात्रियों के सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए वाहन को विदाई दी।