ग्राम-ग्राम तक बरही पुलिस की पहल : बरही थाना स्तर पर व्यापक रूप से आयोजित हो रही है पुलिस ग्राम चौपाल। ग्रामीण सुरक्षा एवं जनजागरूकता की दिशा में बरही पुलिस की सशक्त पहल।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस ग्राम चौपाल / पुलिस जन चौपाल का व्यापक आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए जनसंवाद को सशक्त बनाना, अपराधों की रोकथाम करना तथा नागरिकों को विभिन्न सुरक्षा एवं सामाजिक विषयों पर जागरूक करना है।
ग्राम चौपाल के प्रमुख उद्देश्य :
ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में पुलिस की सशक्त पहुँच एवं जागरूकता कार्यक्रम ।
ग्राम स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से त्वरित एवं विश्वसनीय सूचनाओं का प्रसारण ।
- “सजग दृष्टि” योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगवाकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना ।
- साइबर फ्रॉड से बचाव तथा फर्जी सिम एवं बैंक खातों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता ।
- यातायात नियमों का पालन, विशेषकर दो-पहिया वाहन चालकों को हेलमेट उपयोग हेतु प्रेरित करना ।

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का प्रचार-प्रसार ।
महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता ।
- ग्राम पंचायत स्तर पर त्वरित सूचना आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने हेतु निर्देश ।
थाना बरही के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित ग्राम चौपाल :
1.ग्राम पिपरिया कला
- ग्राम उबरा
- ग्राम सिजहरा
इन ग्राम चौपाल कार्यक्रमों में सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बरही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ गंभीरता से सुनी गईं तथा डायल-112, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बालिका सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस–जन समन्वय सुदृढ़ करने के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।