गत दिवस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 4 मंदिरों में हुई चोरी की वारदात और आरोपियों का सुराग लगाने में पुलिस की विफलता से नाराज बजरंग दल की जिला शाखा द्वारा आज कोतवाली थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया । और अपनी 8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को सौंपा ।
बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक राहुल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिरों की सुरक्षा में की जा रही हीलाहवाली की वजह से गत दिवस एक साथ 4 मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया । इन वारदातों के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिलना पुलिस का लचर कार्यशैली को उजागर करता है ।
आज ज्ञापन सौंप कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते है तो बजरंग दल जिले में एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी पूरी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।