जमीन में कब्जे को लेकर कुठला थाना क्षेत्र के कन्हवारा स्थित छैघरा ग्राम में आधा दर्जन लोगों ने दो भाइयों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल दोनों युवक जिला अस्पताल में इलाजरत है।
जानकारी अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के कन्हवारा स्थित छैघरा ग्राम निवासी दीपू चौधरी और करन चौधरी दोनों सगे भाई है । शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर दीपू और कृष्ण चौधरी से गांव के ही विष्णु पटेल, संजू पटेल और बल्लू चौधरी से लंबे समय से विवाद चल रहा है । कल रात जब दीपू मजदूरी कर घर आ रहा था तभी उसके घर के पास में ही विष्णु पटेल, संजू पटेल और बल्लू चौधरी सहित लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से दीपू पर हमला कर दिया ।
इस दौरान बीचबचाव करने पहुंचे उसके भाई करन के साथ भी आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की । दोनों भाइयों के बेहोश होने पर आरोपी वहां से चले गए । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया । जहां उनका इलाज जारी है । घायल दीपू चौधरी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनकी मां की मौत हुई है । मां का शव जंगल में मिला था । उसकी मां की हत्या की गई थी हत्या विष्णु पटेल, संजू पटेल और बल्लू चौधरी ने ही की थी । जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है ।
आरोपी पंच के पद पर है और दबंग है जिनके डर से कोई भी इनके खिलाफ गवाही नहीं देता । अभी भी आरोपी गांव के लोगों को डरा धमका रहे हैं। रिपोर्ट होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया । उनके राजनीतिक रसूख की वजह से ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही । जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है । और कभी भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है ।