राज्य शासन के निर्देशों के अनुपालन तथा नगर निगम प्रशासन के मार्गदर्शन में जनहित एवं सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार 8 जनवरी की रात बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल, रैन बसेरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान उपायुक्त शैलेश गुप्ता,आश्रय स्थल प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, राजस्व उप निरीक्षक सनीष रजक सहित आश्रम स्थल में पदस्थ कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति रही।

शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा रैन बसेरा में ठहरे लगभग 58 हितग्राहियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में रैन बसेरा में रात गुजारने वाले उपस्थित मुसाफिरों जरूरतमंद नागरिकों के साथ-साथ आश्रय स्थल के संचालन एवं संधारण कार्य में संलग्न कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच, रूटीन हेल्थ चेकअप सहित अन्य सामान्य रोगों की विस्तृत जांच की जाकर आवश्यक परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य आश्रय स्थल में आने वाले मुसाफिरों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना रहा। नगर पालिक निगम कटनी एवं जिला अस्पताल के संयुक्त सहयोग में आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जनस्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।