:: भाजपा द्वारा फर्जी रुप से वोटर लिस्ट से नाम कटवाये जाने का जिला कांग्रेस ने लगाए आरोप ।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन. एडवोकेट ने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में नाम काटने जोड़ने में हो रहे फर्जीवाड़ा को पकड़ने का दावा किया है, उन्होंने दावा किया है कि इसमें निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से सत्ताधारी दल के द्वारा पात्र मतदाताओं को मतदान से वंचित करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है जिसका खुलासा उन्होंने आज पत्रकारवार्ता में किया ।
कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने पत्रकारवार्ता में बताया कि कटनी जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एस.आई.आर.) किया जा रहा है जिसके अनुसार प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 23-12-2025 को किया जा चुका है इस सूची में सम्मिलित नामों पर प्रारुप-6 में दावा और प्रारुप-7 में नाम कटवाने के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि कटनी विधानसभा के सभी बूथों में बी.एल.ओ. द्वारा स्वतः ही घर- घर जाकर चुनाव आयोग से प्राप्त मतदाता फार्म के वितरण किये गये और मतदाताओं का सत्यापन किया गया । उसके बाद ही प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है।


भाजपा द्वारा प्रारुप मतदाता सूची में सम्मिलित हजारों नामों को काटने का षडयंत्र किया गया है। जिसके अंतर्गत् रघुनाथगंज वार्ड क्रमांक- 23 के बूथ नंबर 178 एवं न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र के 138 से 149 तक एवं शहर के अनेकों वार्डों में विभिन्न मतदाता केन्द्रों में हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाने हेतु फर्जी आपत्तिकर्ता के नाम से तहसील कन्ट्रोल रुम में आवेदन दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि यदि मतदाता सूची में किसी नाम के सम्मिलित होने पर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो सामान्यतः वह बूथ में जाकर बी.एल.ओ. को आवेदन देता है लेकिन भाजपा द्वारा षडयंत्र करके हजारों की संख्या में एक साथ आवेदन प्रशासनिक व जिम्मेदार अधिकारियों की उच्च स्तरीय मिलीभगत से सीधे कंट्रोल रूम में दिये गए और कन्ट्रोल रुम के कर्मचारियों के द्वारा सुपरवाईजर को भिजवाये गए । फिर बी.एल.ओ. पर दबाव डालकर ऐसे मतदाताओं के नाम जो जन्म से ही और वर्तमान में भी यहां निवास कर रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काटने का षडयंत्र किया जा रहा है।

आपको बता दें कि रघुनाथगंज वार्ड के बूथ कमांक- 178 में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम गुलवारा के दिलीप वल्द आशाराम हल्दकार के नाम से, उसके फर्जी हस्ताक्षर करके आपत्ति आवेदन दिये गये हैं जबकि पता करने पर ज्ञात हुआ है कि दिलीप पिता आशाराम हल्दकार जाति का है तथा उसके द्वारा ऐसा कोई हस्ताक्षर करके आवेदन नहीं दिया गया है वह हिंदी में नहीं बल्कि अंग्रेजी में हस्ताक्षर करता है। इस प्रकार बूथ क्रमांक 142 के संबंध में रमेश वल्द शिवचरण के नाम से नाम काटने का आवेदन दिया गया है जिसके संबंध में यह पता चला है कि रमेश की जाति दुबे है तथा वह ग्राम देवडोंगरा का निवासी है तथा उसके द्वारा भी कहा गया है कि उसने कोई भी नाम काटने का आवेदन नहीं दिया है। इसी प्रकार बूथ नंबर 172 में भी ग्राम हरदुआ निवासी किशोरीलाल के फर्जी हस्ताक्षर करके नाम काटने के आवेदन दिये गये हैं। इसी प्रकार शहर के खिरहनी, मंगल नगर, भट्टा मोहल्ला, मदन मोहन चौबे वार्ड के विभिन्न मतदाताओं के नाम कटाने हेतु प्रारुप-7 के फर्जी आवेदन दिये गये हैं। ईश्वरीपुरा वार्ड के बूथ कमांक 180, 181, 182 में भी नाम कओ जाने हेतु फर्जी नाम से प्रारुप 7 के आपत्ति आवेदन दिये गये हैं।
जो आपत्ति आवेदन दिये गये हैं वह फर्जी व कूट रचित तरीके से किसी कार्यालय में कम्प्यूटर के माध्यम से तैयार किये गये हैं। जिसमें जिस मतदाता का नाम काटा जाना है, उसका विवरण कम्प्यूटर से टाईप किया हुआ है जबकि आपत्तिकर्ता का नाम व विवरण हस्तलिपि में है, जिससे यह साफ ज़ाहिर होता है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस समर्थित एवं धर्म विशेष से संबंधित मतदाताओं के नाम काटने का षडयंत्र किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मिथलेश जैन एडवोकेट, जिला (ग्रामीण) कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ठा. गुमान सिंह, पूर्व अध्यक्ष करण सिंह, प्रदेश जिला महामंत्री रजनी वर्मा, एडवोकेट भूपेश जायसवाल, नगर निगम के पूर्व पार्षद मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष पंकज गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक पांडेय, गोविंद सचदेवा, दानिश अहमद इत्यादि उपस्थित थे। सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी से मांग की है कि नाम कटाने हेतु दिये गये सभी फार्मों को जप्त कर उनके संबंध में जॉच की जावे एवं फर्जी कार्यवाही में सम्मिलित कर्मचारियों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध एफ.आइ.आर. दर्ज कराकरे जेल की सैर कराई जाये ।