कटनी जिले की बहुप्रतीक्षित माँग शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिकायत पत्र कलेक्टर कटनी के माध्यम से सौंप कर अवगत कराया है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीडी शर्मा एवं वर्तमान विधायक मुडवारा संदीप जयसवाल द्वारा जनता को झूठे मेडिकल कॉलेज का सपना दिखा कर पीपीपी मोड का लूट केंद्र कटनी में खुलवाने की व्यवस्था कर दी गई है ।
ज्ञात हो कि स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन जिसके साथ शासन का पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर अनुबंध हुआ है उसकी पारिवारिक संस्था आरकेडीएफ को एसटीएफ भोपाल ने फर्जी मार्कशीट प्रकरण में हिरासत में लेकर कार्यवाही की है,ऐसी स्थिति में यह संस्था किस तरह कटनी में मेडिकल कॉलेज बनाकर मरीजों का इलाज संजीदगी से कर पाएगी, इस संस्था द्वारा केवल शिक्षा का व्यापारीकरण किया जाएगा और जनता को छला जाएगा ।कांग्रेस द्वारा सरकार को विवेकानंद फाउंडेशन से हुए अनुबंध को निरस्त कर पूर्ण शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की गई है ।इस संदेहास्पद संस्था का अनुबंध निरस्त नहीं होता है तो समस्त सत्ता धारी जनप्रतिनिधि इस लूट के खुले खेल में सहयोगी माने जाएंगे। कांग्रेस जनहित में लगातार सड़क पर उतर कर पूर्ण शासकीय मेडिकल कॉलेज की माँग सरकार से उठाती रहेगी।