पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आज थाना बरही क्षेत्र अंतर्गत स्थित विजयनाथ धाम बरही में बसंत पंचमी से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेले परिसर, श्रद्धालुओं की आवाजाही के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, आपातकालीन व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती से संबंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सतत पेट्रोलिंग, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना कटनी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही कटनी पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना मिलने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 अथवा नजदीकी पुलिस चौकी/अधिकारी से संपर्क करें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बरही सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।