मुख्य मार्ग में रखी निर्माण सामग्री जप्ती के साथ सब्जी मंडी में हुई जुर्माने की कार्यवाही।

कटनी नगर में यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्ग मदन मोहन चौबे वार्ड में निरीक्षण के दौरान मुख्य सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री 1 ट्राली गिट्टी को जप्त कर मार्ग को बाधा मुक्त कराया गया।
साथ ही गुरुनानक वार्ड स्थित बिलैया तलैया सब्जी मंडी क्षेत्र में सुचारू आवागमन की सुविधा के मद्देनजर अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था फैलाने वाले 10 दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 2 हजार रुपये का स्पॉट जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ तथा नागरिकों को आवागमन में राहत मिली।

नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि नियमों का पालन करें, भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।