कल दोपहर कैमूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलापुर में पत्थर लोड डंफर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था । घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । जहां घायल का सघन इलाज जारी है ।
जानकारी अनुसार कैमूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नन्हवारा कला वार्ड नंबर 1 का निवासी 22 वर्षीय आशीष कुमार कोल डम्फर चालक है । कल दोपहर में जब वह डंफर में पत्थर लोड कर जा रहा था तभी बेलापुर के पास डंफर अनियंत्रित होकर पलट गया । घटना में चालक डंफर के नीचे दब गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे स्थानीयजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया जहां घायल का इलाज जारी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है ।