कटनी जिले के ग्राम घुनौर तहसील विजयराघवगढ़ में 10 वर्ष के आदिवासी बालक को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया । इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है । जब बच्चा स्कूल से घर जा रहा था तभी बरहटा और घुनौर के बीच तेंदुआ ने हमला कर बच्चे को उठा कर झाडीयो में ले गया । घटना का पता चलते ही ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की । काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव झाड़ियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है । वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है । टीम ने ग्रामीणों को भी सुरक्षा के निर्देश दिए है ।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। तेंदुए की तलाश के लिए पगमार्क, ड्रोन एवं अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश :
घटना के बाद गांव में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की आवाजाही देखी जा रही थी, इसके बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
सुरक्षा के निर्देश :
वन विभाग ने ग्रामीणों को समूह में रहने, बच्चों को अकेले बाहर न भेजने और रात के समय घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं वन विभाग द्वारा तेंदुए की तलाश लगातार जारी है।