कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं । अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश । कलेक्टर श्री तिवारी ने एक बजे तक 59 आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुन कर निराकरण के निर्देश दे चुके थे ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर,अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल,एस डी एम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी,डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके, प्रदीप कुमार मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे ।
जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन अंतिम आवेदक तक जारी था।