काटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट के एक मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार, आरोपी पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है। मामले की जांच के तहत उसे कोतवाली थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान उसे चक्कर आने और कमजोरी महसूस हुई, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया ।
सूत्रों के मुताबिक युवक की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और आवश्यक चिकित्सकीय जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी तरह नियमों के तहत की जा रही थी और स्वास्थ्य बिगड़ते ही तत्काल इलाज की व्यवस्था की गई।