जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कटनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बरगवां स्थित महाकौशल रीफ्रैक्टरीज के कार्यालय में औद्योगिक गतिविधि योजना एवं उद्योगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ एवं सुझाव विधायक के समक्ष रखे।
विधायक श्री जायसवाल ने गंभीरतापूर्वक सभी बिंदुओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं के संबंध में उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल जाकर संबंधित विभागों से चर्चा कर उनका निराकरण कराया जाएगा।

कार्यक्रम सकारात्मक एवं सार्थक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें उद्योगों के विकास और उद्यमियों के हित में ठोस कदम उठाने पर विशेष बल दिया गया।