कटनी /पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में शुक्रवार, 26 दिसंबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं के सम्मिलन की कार्यवाही का निर्धारित एजेंडा के अनुसार सम्यक संचालन सुनिश्चित कराने हेतु एक नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि ग्राम सभाओं के समुचित संचालन हेतु पंचायत राज संचालनालय भोपाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
विशेष ग्राम सभाओं का उद्देश्य एवं एजेंडा–
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विजन विकसित भारत@ 2047 के परिपेक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट, 2025 (मनरेगा) के स्थान पर विकसित भारत- रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण): वी बी- जी राम जी (विकसित भारत- जी राम जी) अधिनियम, 2025 लागू किया गया है। इसके महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं प्रदत्त कानूनी अधिकारों के संबंध में व्यापक जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा 26 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है।
ग्राम सभाओं में ग्रामीण श्रमिकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों एवं कमजोर वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। 26 दिसंबर 2025 की विशेष ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।