भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुधवार 24 दिसंबर सुबह 11 बजे निगम कार्यालय में भी सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम प्रांगण में अधिकारियों – कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की शपथ ली। राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।
सुशासन दिवस पर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ ली कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा। साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा ।

इस दौरान नगर निगम कार्यालय के प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, आसित खरे, सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, उपयंत्री जायेंद्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्यासी, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल सहित समस्त शाखाओं के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।