यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कटनी जिला इकाई द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक दिवसीय पारिवारिक मिलन बरगी डेम धुंआधार भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इकाई अध्यक्ष पंचम जैन चेयरमैन गोपाल शर्मा एवं सचिव वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित था। अभियान प्रभारी श्रीराम कुदरहा सहप्रभारी रानू जैन शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में आयोजित अभियान में 50 सदस्यों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम सभी को स्पेशल बस से बरगी डेम का भ्रमण कराया गया नर्मदा नदी में बना ये जलाशय 75 किमी लंबा, 4.5 किमी चौड़ा, 3 जिलों (जबलपुर, मंडला, सिवनी) में फैला हुआ है।
जहां सभी ने क्रूज द्वारा विशाल बरगी बांध में भ्रमण किया जहां क्रूज में सभी प्रतिभागियों ने नाच गाकर इस आनंद को द्विगुणित किया। यही पर सभी ने दोपहर भोजन कर अपनी आगे की यात्रा धुंआधार के लिए प्रारंभ की। शाम विश्व प्रसिद्ध स्थल भेड़ाघाट धुंआधार पहुंच कर मां नर्मदा के अनुपम सौंदर्य का दर्शन किया। यहां नर्मदा नदी का पानी जब संगमरमर की चट्टानों पर गिरता है तो धुआं की तरह महीन बूंदे अद्भुत खूबसूरत नजारा बनाती है। यहां 100 फूट तक ऊंची संगमरमर की चमकदार चट्टानें इस स्थल की सुंदरता बढ़ाती है।

जिसे सभी ने अपनी दृष्टि पटल में अंकित किया। यहां पर कुछ सदस्यों द्वारा रोपवे द्वारा भी इस की खूबसूरती का आनंद लिया। पूरे अभियान में राजेंद्र बहरे, अंकित जैन, मनीष जैन, सचिन सिंघई, का विशेष सहयोग मिला। जबकि अभियान में शामिल मुकेश चंदेरिया ,पंकज शर्मा, राजकुमार शर्मा बिल्लू, राजू शर्मा,संजय खंडेलवाल, प्रमोद सुहाने, कमल बगड़िया , संजय शर्मा,निखिल शर्मा,रविन्द्र कुदरहा, लक्ष्मी कांत अर्झारिया,निखिल दुबे, राजेश सोनी, राजेंद्र नाहर,विकास द्विवेदी महिला सदस्य मीना शर्मा, सीमा नाहर, नूतन जैन, नीरा गोयनका, सोनाली शर्मा, शशि शर्मा, मोहिनी शर्मा, मीनू स्वामी, शालिनी जैन, अर्चना चंदेरिया, सुधा अर्झारिया, स्वाति दुबे, दीपा सोनी का सराहनीय सहयोग से अभियान व्यवस्थित रहा। यूथ हॉस्टल अभियान प्रभारी द्वारा सभी सहयोगियों एवं कुशल प्रसाद मिश्रा बस सर्विस वालों का सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है।