कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम मझगवां में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम मझगवां स्थित कृषि भूमि खसरा नंबर 68 में बीते करीब दो वर्षों से अवैध प्लॉटिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि उक्त भूमि पर बिना अनुमति प्लॉट काटकर लोगों को बेचे जा रहे हैं। प्लॉटिंग करने वाले व्यक्ति का नाम नेमी साहू बताया जा रहा है, जिसने नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि का उपयोग आवासीय उद्देश्य के लिए कर दिया है। सबसे गंभीर बात यह है कि इस अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र में न तो सड़क की उचित व्यवस्था है, न नाली, न ही पानी निकासी की कोई सुविधा। इसके चलते आसपास के किसानों और ग्रामीणों के घरों में पानी भरने की स्थिति बन रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दी, लेकिन अब तक राजस्व विभाग व तहसील प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों की उदासीनता के चलते अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
ग्रामीणों और किसानों ने राज स्व विभाग, तहसीलदार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि खसरा नंबर 68 की जांच कर तत्काल अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।