अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम पिपरवाह के पास शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार ऑटो से अजय पिता गजराज सिंह यादव (19 वर्ष), गजराज सिंह पिता मुन्ना यादव (38 वर्ष) एवं दयाराम पिता अच्छे लाल यादव धान दरा कर जब वापस लौट रहे थे , तभी पन्ना की ओर जा रहे ट्रक से ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ऑटो सवार अजय पिता गजराज सिंह यादव (19 वर्ष), गजराज सिंह पिता मुन्ना यादव (38 वर्ष) एवं दयाराम पिता अच्छे लाल यादव (62 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम रामपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।