विजयराघवगढ़ के नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व प्रशासन के प्रमुख अधिकारी तहसीलदार मनीष शुक्ला से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपनाई जा रही निष्पक्ष पारदर्शी एवं विधिसम्मत कार्यप्रणाली की सराहना की।अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार मनीष शुक्ला अपने दायित्वों का निर्वहन निष्कलंक नीयत और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप कर रहे हैं।
जिससे आम नागरिकों को राजस्व न्यायालय से समयबद्ध एवं न्यायोचित राहत प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर तहसीलदार मनीष शुक्ला ने नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अधिवक्ता समुदाय एवं प्रशासन के बीच सतत समन्वय आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्व प्रशासन न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करता रहेगा और प्रकरणों का निराकरण नियमानुसार किया जाएगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने कहा राजस्व प्रशासन और अधिवक्ताओं का आपसी समन्वय न्यायिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अनिवार्य है। तहसीलदार मनीष शुक्ला द्वारा कानून के अनुरूप निष्पक्ष भाव से किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
अधिवक्ता संघ सदैव कानून व्यवस्था बनाए रखने और न्यायिक गरिमा को सुदृढ़ करने में प्रशासन के साथ सहयोग करेगा। यह सौजन्य भेंट विधि एवं राजस्व प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद आपसी सम्मान और संस्थागत सहयोग का परिचायक रही जिससे भविष्य में राजस्व मामलों के प्रभावी निराकरण एवं कानून व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की अपेक्षा व्यक्त की गई।