कटनी जिला के स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक–30 के फोरलेन बाईपास पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर दोनों को कुचल दिया, जिसके बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार लाल रंग की स्कूटी क्रमांक MP 21 ZC 1363 पर सवार दोनों युवक बरगी मोहल्ला से पीर बाबा, कटनी स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे तेवरी बाईपास के पास खेल मैदान के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया।
हादसे में एक मृतक की पहचान राजू कोल पिता मुन्नीलाल कोल (उम्र 35 वर्ष) निवासी बरगी मोहल्ला, थाना सिहोरा, जिला जबलपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लगातार हो रहे सड़क हादसों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है स्थानीय लोग हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर आक्रोशित हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार फरार ट्रक की तलाश की जा रही है।