पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा अंतर्गत आने वाले अमानगंज उपार्जन समिति अंतर्गत रावत वेयरहाउस स्थित खरीदी केंद्र पर किसान के नाम पर व्यापारी की धान तुलाई किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर तहसीलदार अमानगंज मौके पर पहुंचीं और जांच के बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए धान को जप्त कर लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि व्यापारी द्वारा किसान के नाम का दुरुपयोग कर धान की तुलाई कराई जा रही थी। तहसीलदार द्वारा संबंधित दस्तावेजों की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। मामले को लेकर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई से खरीदी केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जानकारी मंगलवार की शाम 4:00 बजे अमानगंज तहसीलदार द्वारा दी गई दी गई।