कैमोर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पलक नामित ग्रोवर के कर कमलों द्वारा 50 जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को धुएं से मुक्त रसोई उपलब्ध कराना तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
योजना के माध्यम से अब ये परिवार स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन का उपयोग कर सकेंगे। गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पलक नामित ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवल गैस कनेक्शन देने की योजना नहीं है बल्कि यह गरीब परिवारों की महिलाओं के स्वास्थ्य सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़ी हुई है। हमारी प्राथमिकता है कि नगर परिषद क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद परिवार इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सुनीता दहिया सेल्स अधिकारी रेनू वर्मा खाद्य निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) पटेल गोल्डी गैस एजेंसी के संचालक सुनील कुमार असाटी सहित किशन अग्रवाल जी पारस सेठी एवं रितेश केवट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को गरीब परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली योजना बताया और नगर परिषद की इस पहल की सराहना की। लाभार्थियों ने जताया आभार गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नगर परिषद अध्यक्ष पलक नामित ग्रोवर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें लकड़ी और धुएं से राहत मिलेगी, जिससे समय की बचत के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किया गया यह वितरण कार्यक्रम नगर परिषद की सक्रिय भूमिका और सामाजिक सरोकारों को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम रहा।