पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कटनी पुलिस द्वारा निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना एनकेजे क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर माखन निषाद पिता लच्छू निषाद, निवासी छोटी खिरहनी के विरुद्ध जिलाधिकारी कटनी द्वारा पारित 04 माह के जिला बदर आदेश का आज कड़ाई से पालन कराया गया।
एनकेजे थाना पुलिस द्वारा आरोपी के निवास क्षेत्र छोटी खिरहनी में माइक के माध्यम से सार्वजनिक अनाउंसमेंट कर निवासियों को आरोपी के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जिला बदर अवधि के दौरान यदि आरोपी जिले की सीमा में कहीं भी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को विधिवत जिले की सीमा से बाहर, सतना रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना सीमा में छोड़ा गया, जिससे जिला बदर आदेश का पूर्णतः प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
कटनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति है तथा आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना सुदृढ़ हुई है।
कटनी पुलिस द्वारा आगे भी जिला बदर आरोपियों, हिस्ट्रीशीटरों, निगरानी बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, प्रभावी एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।