ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल।
पन्ना में एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से हादसा हुआ। बतादें की आज दिन मंगलवार 16 दिसम्बर को छतरपुर से पन्ना आ रही परम ज्योति की यात्री बस क्रमांक-एमपी-19 पी-1189 जैसे ही एनएमडीसी कालोनी मिलन ढाबा के पास पहुंची अचानक सामने से जा रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक का ब्रेक लगा दिया जिससे बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रक के पीछे जा टकराई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और घायलो को तत्काल डायल 112 की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। घटनाग में बस में सवार यात्री तरुनुम बानो, रईसा बनो निवासी छतरपुर, उमेश साकेत, इलायची साकेत,बरमदीन साकेत सीधी, मेघा चौरसिया, अभिषेख चौरसिया पन्ना, गुलाब बाई आदिवासी, गुलजार बाई आदिवासी रामपुर अमानगंज शामिल हैं।
वही जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना में यात्री बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही ट्रक के पीछे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। फिलहाल घायलो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।