विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने नगर विकास के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जोड़ते हुए वार्ड क्रमांक 14 में स्थित वर्षों पुराने जर्जर शासकीय सामुदायिक भवन का पूर्ण जीर्णोद्धार करवा दिया है। यह कार्य विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित विकासात्मक सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है।कुछ समय पूर्व तक खस्ताहाल स्थिति में पड़ा यह शासकीय भवन आज नए स्वरूप में न केवल आकर्षक दिखाई दे रहा है बल्कि सामाजिक सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक आयोजनों के लिए पूरी तरह उपयोगी बन चुका है। उल्लेखनीय है कि इस भवन का निर्माण पूर्व मे स्व पंडित सत्येंद्र पाठक जी द्वारा निर्माण कराया गया था।
सीमित समय में कार्य पूर्ण कर नगर परिषद ने यह संदेश दिया है कि यदि नीयत साफ हो तो विकास कार्यों में देरी नहीं होती। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत केवल एक भवन ही नहीं बल्कि लगातार सभी शासकीय भवनों के जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल रही हैं और सार्वजनिक संपत्तियों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने कहा विजयराघवगढ़ नगर को सुव्यवस्थित स्वच्छ और सुविधायुक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासकीय भवन जनता की अमानत होते हैं उनका सुदृढ़ और सुरक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन में नगर परिषद हर वार्ड में विकास कार्यों को गति दे रही है। आने वाले समय में नगर के प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।नगर परिषद अध्यक्ष की इस पहल से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लंबे समय बाद सामुदायिक भवन का कायाकल्प होने से सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी और वार्ड की पहचान और सुदृढ़ होगी।