पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में चौकी बस स्टैंड, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को मोडिफाइड वाहन यमाहा क्रमांक MP 21 A 606 चलाते हुए पाया गया। नाबालिग द्वारा वाहन चलाना एवं वाहन में अवैध मोडिफिकेशन पाया जाना मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध होने से उक्त वाहन को जब्त किया गया।
कटनी पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें तथा यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।
🚦 यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।