नालंदा शिक्षण समूह की सभी शाखाओं नालंदा विद्यालय झिंझरी, नालंदा महाविद्यालय झिंझरी एवं नालंदा विद्यालय सिविल लाइन का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि प्रीति संजीव सूरी महापौर नगर निगम कटनी एवं विशिष्ट अतिथि रवीजा पटेल एजुकेशनल प्रमोटर जबलपुर, चित्रा प्रभात प्राचार्या कन्या महाविद्यालय, प्रदीप पंड्या जनरल मैनेजर सेंट्रल इंडिया टोबेको के आतिथ्य में समस्त कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत सी. बी. एस. ई. विद्यालय प्राचार्या लता गुप्ता, महाविद्यालय प्राचार्या संध्या खरे, सिविल लाइन प्राचार्या जूही सीरवानी एवं केदार बिचपुरिया द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं बैच लगा कर किया गया ।


अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नालंदा शिक्षण समूह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी प्रस्तुति दे रहे छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत गीत की प्रस्तुति के पश्चात लोक संगीत एवं नृत्य का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया । जहां एक ओर नर्सरी एवं केजी के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति पर उपस्थित अभिभावक मंत्र मुग्ध हुए, वहीं राजस्थानी घूमर नृत्य एवं गुजराती नृत्य को देखकर उपस्थित जन समुदाय ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया । सिविल लाइन प्राचार्या श्रीमती जूही शेरवानी द्वारा सभी शाखाओं का संयुक्त वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया ।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ संध्या खरे द्वारा अतिथियों अभिभावकों छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन समुदाय का आभार प्रदर्शन किया गया ।