शाहनगर–झुकेही मार्ग पर बड़ा हादसा: खड़ी चारपहिया वाहन को बचाने में ट्रक पलटा, चालक सुरक्षित
पन्ना जिले के शाहनगर झुकेही मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कचौरी स्थित छह घरा मोड़ के पास तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक क्रमांक MP 21 ZG 3257 कटनी से कचौरी की ओर जा रहा था।
हादसे के बारे में ट्रक चालक गुड्डू गडारी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे ट्रक लेकर कचौरी की ओर जा रहा था जैसे ही वह छह घरा मोड़ के नजदीक पहुंचा, सड़क पर एक खड़ी फोर–व्हीलर वाहन दिखाई दिया। वाहन को बचाने के प्रयास में उसने ट्रक को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और भारी वाहन पलट गया।
हादसा भले ही बड़ा था, लेकिन गनीमत रही कि चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया। पलटे हुए ट्रक को अभी जेसीबी मशीन की मदद से उठाने और हटाने का प्रयास जारी है, ताकि यातायात सुचारु हो सके।