महिला एवं बाल विकास विजयराघवगढ़ द्वारा द्वारका कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस विजयराघवगढ़ में दिनांक 11/12/2025 को लैंगिक समानता के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।उन्हें कार्यक्षेत्र,पारिवारिक,आर्थिक, सामाजिक तौर होने वाले लैंगिक असमानता की जानकारी दी गई और उन्हें दूर करने ,जागरूक रहने,एक दूसरे के साथ सपोर्ट करने के लिए भी प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित द्वारका महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बबीता गर्ग ने बताया कि महिलाएं भी पुरुष के साथ उनके साथ हाथ में हाथ रख चल रही है।
उपस्थित पर्यवेक्षक संध्या शुक्ला ने गीत के माध्यम से उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया,कीर्ति बांनकर ने कार्यक्षेत्र में समानता और लैंगिक समानता के विषय ने बताया और साथ ही कॉलेज की प्राचार्या का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वे घर और कॉलेज दोनों जगहों पर अपने परिवार की मदद से कार्य कर रही है,मीना तिवारी ने पारिवारिक जगहों में होने वाले असमानता के विषय में बताया और उन्हें दूर करने के लिए प्रेरित भी किया।अंतिम में सभी को लैंगिक समानता हेतु शपथ भी दिलाई गई ।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या बबीता गर्ग,पर्यवेक्षक कीर्ति बानकर,मीना तिवारी,संध्या शुक्ला,नंदा बैरागी,कलावती गौतम उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन शिवम् मिश्रा द्वारा किया गया |