विजयराघवगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और सुबह की धुंध ने स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को गंभीर रूप से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुबे ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन कटनी को पत्र लिखकर स्कूल के समय में तत्काल बदलाव की मांग की है।अध्यक्ष की इस पहल को अभिभावकों सामाजिक संगठनों और आमजन से व्यापक समर्थन मिल रहा है।
*बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि, ठंड में उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं राजेश्वरी दुबे पत्र में नगर परिषद अध्यक्ष ने लिखा है कि सुबह की अत्यधिक ठंड शीतलहर और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चे ठंड की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में स्कूल समय को एक से दो घंटे आगे बढ़ाना बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा प्रशासन के स्तर पर लिया गया यह छोटा सा निर्णय हजारों बच्चों और उनके परिवारों को राहत देगा। एक जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं बच्चों की सुरक्षा स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखूं।अभिभावकों ने कहा निर्णय समय की मांग अध्यक्ष की पहल स्वागत योग्य अभिभावकों ने नगर परिषद अध्यक्ष की इस मांग का जोरदार समर्थन किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा बच्चों के कारण पूरा परिवार ठंड में बहुत जल्दी उठता है।
असहनीय ठंड बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बीमार कर रही है। स्कूल समय बदलने का सुझाव बिल्कुल उचित और जनहितकारी है।कई अभिभावकों ने बताया कि सुबह के समय ठंड इतनी अधिक होती है कि बच्चे न सिर्फ कांपते हुए स्कूल जाते हैं बल्कि कई बार रास्ते में ठंड से परेशान होकर बीमार भी पड़ जाते हैं।कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई चिंता हर वर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ सुबह 7 से 10 बजे के बीच क्षेत्र में तापमान तेजी से गिर रहा है जिससे प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। राजेश्वरी दुबे की मांग के लागू होते ही बच्चों को गंभीर ठंड से राहत मिलेगी बीमारियों का खतरा कम होगा अभिभावकों की परेशानी घटेगी स्कूल पहुंचने में होने वाली कठिनाई समाप्त होगी जनहित में उठाई गई मजबूत आवाज नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी दुबे की यह पहल बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति उनकी सक्रियता को दर्शाती है। क्षेत्र के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिला प्रशासन जल्द ही स्कूल समय में संशोधन का आदेश जारी करेगा जिससे हजारों बच्चों को राहत मिलेगी।