अमानगंज से पन्ना की ओर बनाई जा रही सड़क की हकीकत महज दो दिनों में ही सामने आ गई। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की जा रही यह सड़क 24 घंटे के भीतर ही उखड़ने लगी, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को दुल्हन की तरह सजाया गया, लेकिन उसकी मजबूती दुल्हन की चूड़ियों से भी कमजोर निकली। सड़क के ऊपर बिछाई गई परत जगह-जगह से उखड़ गई और गिट्टियां बाहर आ गईं। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में सड़कों के बेहतर निर्माण के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन पन्ना जिले की जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोल रही है। जिले में जहां-जहां भी सड़क निर्माण चल रहा है, वहां से इसी तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं।

युवा समाजसेवी सर्वेंद्र सिंह यादव ने इस घटिया निर्माण को लेकर खुलकर सवाल उठाते हुए कहा कि,
यह सड़क दो दिन पहले बनाई गई थी और आज ही उखड़ने लगी। इससे साफ है कि निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार के पैसे की खुलेआम लूट हो रही है।
उन्होंने मांग की है कि इस सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब सड़कें बनते ही टूटने लगेंगी, तो आम जनता कैसे सुरक्षित यात्रा करेगी? क्या इस मामले में प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या यह मामला भी फाइलों में ही दबकर रह जाएगा |