पन्ना सतना मार्ग जनवार के आंगे मुख्य मार्ग मैं अवैध गतिविधियों शराब देह व्यापार जैसी गतिविधियाँ चल रही है जहाँ अपराधिक घटना की भी आशंका है पन्ना नगर को सुरक्षित करने के लिए चल रहे अवैध कार्यों को बंद करने की ज़रूरत है इसकी पहल एनजीओ के द्वारा चलाई गई उसी स्थान पर चल रही अवैध गतिविधियों के वीडियो बनाकर साक्ष्य जुटाये गए मौजूद महिलाओं को समझाइस भी दी गई पर न मानने की स्थिति मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुभी मिश्रा ने ज्ञापन देकर अवैध गतिविधियों को बंद कराए जाने की शिकायत की |


उन्होंने बताया की यह गतिविधियाँ कई दिनों से संचालित है कभी भी बड़ी आपराधिक घटनाये भी घटित हो सकती है पुलिस को इन महिलाओं और जंगल के अंदर जाने वाले युवकों पर कार्यवाही करना चहिये । बेख़ौफ़ धड़ल्ले से देह व्यापार चल रहा है जो की हमारे समाज के लिए ग़लत |