जिला कटनी में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आमजन के लिए परेशानी-मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं निगमायुक्त द्वारा पूर्व में विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर वहाँ सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश प्रदान किए गए थे।
इन निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 को संबंधित टीम द्वारा विश्वकर्मा पार्क परिसर में अतिक्रमण हटाकर, पार्किंग हेतु आवश्यक स्थान को सुनिश्चित किया गया। पार्किंग क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने हेतु चूने की आउटलाइन डाली गई तथा दोपहिया वाहनों को निर्धारित आउटलाइन के भीतर सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराया गया।
इस व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था से—
दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की आवाजाही अधिक सहज होगी,

क्षेत्र में लगने वाला अनावश्यक जाम कम होगा,
स्थानीय नागरिकों को दैनिक आवागमन में राहत मिलेगी,
तथा विश्वकर्मा पार्क के आसपास का यातायात अधिक सुरुचिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से संचालित हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए तथा किसी भी प्रकार के अव्यवस्थित पार्किंग या पुनः अतिक्रमण की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए |