जिला अस्पताल कटनी के सामने नगर निगम सब्जी मार्केट में जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार और जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद थी । इसमें जिले के जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले किसान हर मंगलवार आकर अपने जैविक/प्राकृतिक उत्पाद का विक्रय करेंगे l
जैविक और प्राकृतिक उत्पाद न केवल स्वाद बल्कि पौष्टिकता और गुणवत्ता के मामले में भी बेहतर होते हैं। कलेक्टर श्री तिवारी ने जिले में प्राकृतिक खेती और जैविक खेती कर कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाट बाजार शुरू करने की किसान हितैषी पहल की है। जिले के किसानों में जैविक और प्राकृतिक खेती के प्रति रुझान बढ़ा है।
यह निश्चित ही कटनीवासियों के लिए एक अनुपम सौगात है, जहां से वे शुद्ध, देशी और ताजी जैविक सब्जियां शहर के हृदय स्थल के बाजार से खरीद सकेंगे |