कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज चोरी ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुख्य मार्ग पर लगा एटीएम बीती रात करीब 2:30 बजे चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में उखाड़कर चोरी कर लिया। वारदात इतनी प्रोफेशनल तरीके से की गई कि पुलिस और बैंक दोनों सकते में हैं। चोर पहले एटीएम कक्ष में घुसे, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे मारकर रिकॉर्डिंग बंद की। इसके बाद मशीन को बड़े इत्मीनान से काटा, रस्सियों की मदद से खींचकर बाहर निकाला और एक पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए।
कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एटीएम में करीब 11 लाख रुपए रखे थे। रात 3 बजे से ही पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि चोर जबलपुर की दिशा में भागते हुए कैमरों में कैद हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले जबलपुर के गोसलपुर में भी इसी तरह एटीएम चोरी का प्रयास हुआ था, लेकिन वहां असफल रहे। यह घटना कटनी की पेट्रोलिंग व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
स्थानीय लोग यह भी पूछ रहे हैं कि एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात था या नहीं और अगर था तो घटना के वक्त कहां गायब था? कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे अज्ञात आरोपी रस्सी से बांधकर एटीएम को उखाड़ ले गए। मशीन में लगभग 10 से 11 लाख रुपए थे। चोरों ने पहले सीसीटीवी पर स्प्रे मारा और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने कई टीमों को सक्रिय कर दिया है, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।