कटनी जिले में अवैध कब्जे और अवैध निर्माण करने का काम चरम पर है । जहां भी देखो बगैर अनुमति के अवैध रूप से अतिक्रमण नजर आ जाएगा । ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर भू माफियाओ के लिए कोई रोक टोंक नहीं है । प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है । वहीं पीड़ित न्याय पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है । शहर के मुख्य मार्ग और व्यस्ततम रोड चांडक चौक से घंटाघर रोड में बेधड़क अवैध निर्माण किया जा रहे ।
चांडक चौक से आदर्श कॉलोनी मोड़ के पास वर्धमान हॉस्पिटल के सामने नाली के ऊपर पिलर डालकर नाली को अवरुद्ध कर कब्जा किया जा रहा है | जिससे 50 परिवारों के निस्तार के पानी की निकासी बंद हो गई है । नाली का सफाई कार्य भी अवैध निर्माण की वजह से अवरुद्ध हो जाएगा । ऐसी स्थिति में गंभीर समस्या खड़ी होना स्वाभाविक है। और स्थानीय रहवासियों को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । उनके घरों में नाली का पानी भरना स्वाभाविक है । इस अवैध निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है । निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली आम नागरिकों के लिए गंभीर समस्या का सबब बनती जा रही है |