विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे द्वारा नगर विकास और जनसुविधाओं को लेकर किए जा रहे कार्य लगातार चर्चा में हैं। मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए पिछले चार माह में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं नलों की टोलियों के सुधार से लेकर मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण, 20 लाख की लागत से पार्क निर्माण परिषद भवन का विस्तार हाट बाज़ार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक तथा सड़क जाम की समस्या के समाधान हेतु वाहनों के लिए सुरक्षित स्थान निर्धारित कराना।
इन सभी कार्यों में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का सहयोग नगर के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो रहा है।इसी कड़ी में अब नगर अध्यक्ष ने छात्र हित को प्राथमिकता देते हुए एक नई और सराहनीय पहल की है। आधार अपडेट के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटकने वाले छात्रों की समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने आदेश जारी किया है कि नगर के सभी स्कूलों में निर्धारित समय पर आधार अपडेट केंद्र संचालित किए जाएँगे, जिससे छात्रों के आधार में सुधार और अपडेट की प्रक्रिया स्कूल परिसर में ही पूरी हो सकेगी।

अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने बताया कि सबसे पहले आदिवासी छात्रावास के छात्रों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि नगर के प्रत्येक छात्र को बिना परेशानी बिना किसी अतिरिक्त खर्च और बिना लंबे इंतज़ार के अपने स्कूल में ही आधार अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध हो।
नगरवासियों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल छात्रों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि आधार से जुड़ी त्रुटियों को समय पर सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नगर परिषद द्वारा विद्यालयों में आधार केंद्र शुरू किए जाने से विजयराघवगढ़ शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था में एक नए मॉडल के रूप में उभर रहा है |