आदिवासी ज़मीन घोटाले के सम्बंध में आदिवासी समाज के कद्दावर नेता व विधायक आदरणीय श्री हीरालाल अलावा जी के विधानसभा प्रश्न पर सरकार द्वारा दिए गए जवाब पर मीडिया से विस्तृत चर्चा की।
साथ ही अपने घोटालों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे संजय पाठक द्वारा आज विधानसभा सत्र के दौरान मुझपर व श्री नाज़िम ख़ान जी पर लगाये गए आरोपों पर भी अपना पक्ष रखा।
संजय पाठक कभी पूज्य साधु संतों की आड़ में छुपते है,कभी अन्य अनर्गल मुद्दे उछालकर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास करते है,पर वह कभी आदिवासी,सहारा ज़मीन घोटाले ,एक्सिस माइनिंग,ट्विन्स किचिन ज़मीन का मुद्दा,जज साहब से संपर्क के संबंध के मामलों पर एक शब्द का बयान नहीं देते,,जो इस ओर इशारा करता है की वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और जनता में अपनी विश्वसनीयता खो चुके है।
हम सड़क से सदन तक भय भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जनता की लड़ाई अंत तक लड़ेंगे,,,,और जीतेंगे |