कटनी जिला प्रशासन के निर्देश पर आज शनिवार को पीर बाबा बायपास हाइवे मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन और क्रेन की मदद से सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों, ठेलों, निर्माण सामग्री और अन्य बाधाओं को हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान कटनी ट्रैफिक इंस्पेक्टर राहुल पांडे, NHAI विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की मॉनिटरिंग कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

हादसा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। ट्रैफिक स्टाफ द्वारा मार्ग पर बैरिकेट्स लगाए गए और वाहनों के आवागमन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी गई।
अतिक्रमण हटने से बायपास हाइवे मार्ग पर यातायात सुगम होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि हाइवे पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
NHAI कॉरिडोर मैनेजर कुंदन गौतम, सी.आर.ओ मनीष पांडे रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर पंकज चौधरी , अजीत झा, अमन ठाकुर, संजय सिंह, त्रिपुरारी पांडे , आदर्श त्रिपाठी |