विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दी 20 लाख की सौगात | नित नयी उपलब्धियों के साथ विजयराघवगढ़ का विकास राजेश्वरी के हाथो हो रहा |
विजयराघवगढ़ नगर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने प्रस्तावित पार्क की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह बाउंड्री वॉल लगभग 20 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी, जिसकी राशि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा स्वीकृत की गई है । कार्यक्रम की शुरुआत किला परिसर में स्थित बरमदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद किला के पीछे विराजमान हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने पार्क की बाउंड्री वॉल निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया।
आठ एकड़ भूमि पर बनेगा सुंदर पार्क:
अध्यक्ष राजेश्वरी दुवे ने बताया कि किला परिसर के पीछे स्थित हनुमान सिद्ध पीठ के समीप लगभग आठ एकड़ भूमि पर भव्य पार्क विकसित किया जाएगा। बाउंड्री वॉल निर्माण पूर्ण होते ही पार्क का मुख्य विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा विजयराघवगढ़ के नागरिकों के लिए यह पार्क सिर्फ एक मनोरंजन स्थल नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, हरियाली और नगर की खूबसूरती को बढ़ाने वाला प्रमुख केंद्र बनेगा। इस भव्य कार्य के लिए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी द्वारा प्रदान की गई 20 लाख की राशि उनकी दूरदर्शिता और नगर विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।अध्यक्ष दुवे ने विधायक के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विधायक पाठक द्वारा लगातार मिल रहे विकास कार्यों ने विजयराघवगढ़ को नई पहचान दिलाई है। सड़क, पेयजल, धार्मिक स्थल विकास से लेकर जनसुविधा विस्तार तक, हर क्षेत्र में विधायक की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई देती है । उन्होंने कहा की विजयराघवगढ़ के विकास में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी हमेशा अग्रणी रहे हैं। उनकी उदारता और सहयोग से नगर निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। पार्क निर्माण भी उसी विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित –
भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद और अनेक जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें उपाध्याक्ष हरिओम वर्मन पार्षद सरोज साहब लाल चौधरी, रमाकांत तिवारी, बलराम गुप्ता, सकीना बानो, शफीक खान, अमरीत लाल कोल, संता विश्वकर्मा, विधायक कार्यालय प्रभारी अनिल चौबे, हरि साहू, दिपचंद रजक, प्रेमलाल सेन, ठेकेदार राकेश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष परते, सीता ताम्रकार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, शेख राजू, गुड्डू शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे। पत्रकारों में शेरा मिश्रा और शब्बीर खान उपस्थित रहे |